बालको क्षेत्र में मिला दुर्लभ फॉरेस्टंस कैट स्नैक।
कोरबा,( राज्यभूमि)। जिले का जंगल वन्य जीव जन्तु के लिए बहुत अनुकूल वातावरण प्रदान करता है। इसके कारण यहां बेहद ही दुर्लभ जीवों का बसेरा हैं। ऐसा ही बहुत कम दिखने वाला फॉरेस्टंस कैट स्नैक प्रजाति का सांप बालकोनगर के सेक्टर चार में देखने को मिला। जहां एक व्यक्ति के घर वो सांप कार के शेड के ऊपर बैठा हुआ था। जैसे ही गाड़ी मालिक अपनी कार को लेने पहुंचा, तभी देखा कि एक अनोखा सांप बैठा हुआ हैं। इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम को दी गई। टीम के सदस्य जितेंद्र सारथी ने बालकोनगर पहुंच कर सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया, तब जाकर घर वालों ने राहत भरी सांस नली। टीम ने पकड़े गए सांप को सुरक्षित उसके प्राकृतिक वातावरण में छोड़ा। सारथी ने कहा कि घर में सांप या फिर सर्पदंश होने पर सूचना देकर सतर्कता बरतें।