*कोरबा जिला सतनामी कल्याण समिति कोरबा , के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित सतनाम प्रांगण और पताडी गुरु गद्दी धाम के जमीन*
कोरबा जिला सतनामी कल्याण समिति कोरबा , के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित सतनाम प्रांगण और पताडी गुरु गद्दी धाम के जमीन , सतनामी समाज को आबंटित होने पर समाज के सम्मानीय सदस्यों ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल जी को धन्यवाद दिया,भूमि माननीय मंत्री जय सिह अग्रवाल जी अथक प्रयास से जमीन आबंटन संभव हो सका कोरबा जिले में निवासरत सतनामी समाज भूमि आबंटित होने पर गदगद हैं, समाज के लोगो ने महामाला और पुष्प गुच्छ देकर माननीय मंत्री जी का अभिनंदन किया और मिठाई खिलाकर मुंह मिटा किया , मंत्री जयसिंह अग्रवाल जी ने भी समाज प्रमुखों और समाज के सदस्यों को मिठाई खिलाकर बधाई दी इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष श्री यू आर महिलांगे सचिव जी एल बंजारे श्री नारायण लाल कुर्रे श्री सुनील पाटले श्री आर डी भारद्वाज श्री दरस सतरंज श्री दीपक टंडन श्री भुनेश्वर कुर्रे श्री रवि खुटे श्रीमति त्रिवेणी मिरी श्रीमति संगीता जंगाडे श्री रामचंद्र पाटले आत्मा राम पन्ना विजय दिवाकर सत्येंद् डहरिया विनोद डहरिया अनिकेत पाटले सहित समाज के भारी संख्या में मौजूद थे राजस्व मंत्री निवास मे हुए धन्यवाद समारोह मे सतनामी समाज के लोगो ने बड़ी संख्या पहुँच कर फटाके फोड़ कर अपनी खुशी प्रकट किया और राजस्व मंत्री का धन्यवाद आभार प्रदर्शन किया
*दिनेश मनहर राज्य भूमि*