मेन ड्रा में देवांशी और रविकृष्णा ने बनाई जगह।अंडर 19 बालक व बालिका वर्ग बैडमिंटन चयन स्पर्धा संपन्न।

कोरबा, (राज्यभूमि)। 24वीं छत्तीसगढ़ राज्य जूनियर रैंकिग बैडमिंटन प्रतियोगिता के मेन ड्रा में जिले का प्रतिनिधित्व करने रविवार को खिलाडिय़ों का चयन किया गया। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा सलेक्शन टूर्नामेंट आयोजित किया गया। अंडर 19 बालक व बालिका वर्ग की बैडमिंटन चयन स्पर्धा में अपनी खेल प्रतिभा साबित करते हुए बालिका वर्ग से देवांशी बरेठ व बालक वर्ग से रविकृष्णा ने जीत हासिल की। 11वीं कक्षा के स्टूडेंट रविकृष्णा भगत ने 21-11 व 12-21 अंक से स्पर्धा जीती। दोनों विजेता खिलाड़ी अगले माह सूरजपुर में आयोजित होने वाली 24वीं छत्तीसगढ़ राज्य जूनियर रैंकिग प्रतियोगिता के सीधे मेन ड्रा में हिस्सा लेंगे।राज्य स्पर्धा में कोरबा का प्रतिनिधित्व करने जिले के बैडमिंटन खिलाडिय़ों का चयन किया गया। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के बैडमिंटन कोर्ट में सलेक्शन टूर्नामेंट आयोजित किया गया। अंडर 19 के खिलाडिय़ों की चयन स्पर्धा में सुबह 9 बजे से दोपहर करीब डेढ़ बजे के बीच कुल 12 मैच खेले गए। 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के खिलाडिय़ों को इस सलेक्शन टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए यहां कुल 14 प्रतिस्पर्धी पहुंचे। इनमें 3 बालिकाएं और 11 बालक खिलाड़ी शामिल हैं। अंडर 19 बालिका वर्ग में देवांशी बरेठ विजेता और रिया पासी उपविजेता रही। न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल में 9वीं की स्टूडेंट देवांशी ने अंतिम मुकाबले में 15-6 और 15-8 देवांशी ने टूर्नामेंट पर कब्जा कर लिया। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक शर्मा के मार्गदर्शन में हुए खेल आयोजन को सफल बनाने एसोसिएशन के सचिव गोपाल शर्मा, डॉ. शिरीन लाखे, एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के अध्यक्ष डॉ. संजय अग्रवाल, सोनल फेलिक्स, सुमेर सिंह राजपूत, मनीष कुमार, योगेश सामंता ने योगदान दिया। निर्णायक का दायित्व अमरजीत ने निभाया। साडा कॉलोनी निहारिका स्थित एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के बैडमिंटन कोर्ट में आयोजित टूर्नामेंट में बालक वर्ग से दर्शन कड़वे, अभिज्ञान देव, रविकृष्णा भगत, स्वप्निल देवांगन, एल्विन जैकब, लोकेश साहू, सात्विक सिंह, निमित चौरसिया, वेदांत कौशिक, रुद्राक्ष पांडेय, अमन स्वर्णकार, चालिका वर्ग से देवांशी बरेठ, रिया, प्रियल प्रकाश ने भाग लिया। एरिना के केयरटेकर जय किशन ने भी सहयोग प्रदान किया।