चोरी हुई बाईक को वापस दिलाने में 112 की टीम की  भूमिका*

 

*चोरी हुई बाईक को वापस दिलाने में 112 की टीम की  भूमिका*

ईआरव्ही स्टाफ – आरक्षक 899 लीलाराम खुशराम
ए.बी.पी. चालक – CG307 सत्येंद्र सिंह गेंदले
राज्यभूमि :-मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि सेंट्रलाइज्ड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर रायपुर से लावारिस बाइक की सुचना पर कोतवाली कोबरा-1 की टीम तत्काल रवाना होकर कॉलर के बताए पते ट्रांसपोर्ट नगर अन्नपूर्णा नर्सिंग होम पहुंची पहुंचने पर पता चला कि एक बाइक लावारिस हालत में चार-पांच दिनों से नर्सिंग होम के सामने लावारिस हालत में खड़ी हुई है जिसका वाहन क्रमांक CG 12 AT 9023 जिसकी सूचना कुछ दिनों पहले चोरी होने की मिली थी दिनांक 03.05.23 तारीख को जिसका इवेंट नंबर KRB/18 जिसका समय 12:47pm दोपहर को मिला था जिसे निरंतर डायल 112 की टीम ढूंढ रही थी जो दिनांक 07.05.23 तारीख को ट्रांसपोर्ट नगर अन्नपूर्णा नर्सिंग होम के सामने से बरामद की गई जिसको 112 की टीम द्वारा वाहन मालिक आरती नायक को फोन के माध्यम से संपर्क कर सूचना दिए की  बाइक जो कार्यस्थल से चोरी हो गया था जो अभी ट्रांसपोर्ट नगर के अन्नपूर्णा नर्सिंग होम के सामने से मिला है जिसे वाहन मालिक आकर ले जाएं वाहन मालिक के आने पर उसे गाड़ी को सुपुर्द किया गया इस कार्यवाहीं में ईआरव्ही टीम द्वारा घटनास्थल पर की गई कार्यवाही ।

 

राज्यभूमि से मुकेश चौहान