बाउंड्रीवॉल गिरी नहीं, आदेश पर गिराई गई, सम्पवेल का कार्य के बाद सुचारू रूप से मिलेगा पानी

कोरबा। जिले में पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम बंजारी में नवनिर्मित पानी टंकी के बाउंड्री वॉल के ढहने के मामले में यह बात विभागीय तौर पर सामने आई है कि उक्त बाउंड्री वॉल को तोड़ने का निर्देश संबंधित निर्माणकर्ता ठेका कंपनी को दिया गया था। इसका कारण है कि संपवेल का काम शेष रह गया है और इसे करने के लिए बड़ी गाड़ी को टंकी क्षेत्र में प्रवेश करना होगा जिसके लिए बाउंड्री वॉल बाधा बन रही थी। उक्त बाउंड्री वाल के एक हिस्सा को गिराने के बाद सम्पवेल का कार्य पूर्ण कराया जाएगा। सम्पवेल का काम पूरा होने के पश्चात ही टंकी में पानी का भराव सुनिश्चित हो पाएगा और क्षेत्र में सुचारू रूप से जल की आपूर्ति योजना अंतर्गत की जा सकेगी। इस कार्य के ठेकेदार ने भी स्पष्ट किया है कि कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ हो रहा है और विभागीय अधिकारियों की निगरानी भी होती रहती है। जनहित के कार्य में गुणवत्ता से किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं किया जा रहा है।
ठेकेदार ने बताया कि विभागीय आदेश के परिपालन में 27 सितम्बर 2024 को बाउंड्री वाल तोड़कर गिराया गया ताकि सम्पवेल निर्माण कार्य प्रारंभ हो सके। बाउंड्री वाल स्वत: नही गिरी है, तोड़कर गिराई गई है ताकि सम्पवेल निर्माण हेतु जेसीबी अंदर जा सके खुदाई करने के लिए।
योजना जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल, हर घर जल का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ कराया जा रहा है।