*सीएम भूपेश के आगमन की तैयारियां जोरों पर, घंटाघर में तैयार हो रहे सभास्थल का कलेक्टर ने लिया जायजा*
सीएम भूपेश के आगमन की तैयारियां जोरों पर, घंटाघर में तैयार हो रहे सभास्थल का कलेक्टर ने लिया जायजा
शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोरबा प्रवास पर रहेंगे। उनके आगमन को लेकर प्रशासन और पुलिस की तैयारियां जोरों पर हैं। गुरुवार को कलेक्टर ने खुद मौजूदगी दर्ज कराते हुए घंटाघर ओपन एयर मैदान में तैयार हो रहे सभास्थल का जायजा लिया। सीएम भूपेश यहां एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसके मद्देनजर संजीव कुमार झा ने मातहत अफसरों को हर संभव व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। वीवीआईपी मेहमानों के साथ यहां जुटने वाली आम जनता की भारी भीड़ के अनुरुप इंतजाम दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं।
फिर एक बार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार काबिज करने का नारा बुलंद करने सीएम भूपेश बघेल शनिवार यानि 29 जुलाई को कोरबा की जनता से मुखातिब होंगे। वे जनता-जनार्दन को घंटाघर मैदान में संबोधित करते हुए कई सौगातें भी पेश करेंगे। विधानसभा चुनाव-2023 के मद्देनजर छत्तीसगढ़ के सीएम प्रदेश के अलग-अलग जिलों का लगतार दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में वे यहां मेडिकल कॉलेज के लिए नवीन भवन निर्माण के साथ सीएसईबी पश्चिम में 660 मेगावाट की दो यूनिटों का भूमिपूजन करेंगे। कलेक्टर संजीव कुमार झा की अगुआई में प्रशासन के अधिकारियों ने उनके आगमन के मद्देनजर निर्धारित कार्यक्रम स्थल में चल रही तैयारियों का मौके पर मौजूद रहकर अवलोकन कर रहे हैं। घंटाघर में बड़ी जनसभा को संबोधित करने के साथ सीएम मेडिकल कालेज के लिए बनने वाले भवन और सीएसईबी पश्चिम में 660 मेगावाट की दो यूनिटों का भूमिपूजन किया जाएगा। बताया जा रहा हैं कि मुख्यमंत्री कोरबा में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे और प्रदेश में विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। जनसभा के लिए घंटाघर के अलावा अन्य स्थानों का निरीक्षण कर चिन्हांकन की प्रक्रिया में प्रशासन के अधिकारी जुटे है। जहां जुटने वाली भारी भीड़ के अनुरुप बड़े पैमाने पर तैयारियां कराई जा रही हैं। इसी दिन मुख्यमंत्री सीएसईबी पश्चिम में बनने वाले 660-660 मेगावाट के दो नये यूनिट का भूमिपूजन करने के साथ ही मेडिकल कालेज का भूमिपूजन किया जायेगा। मुख्यमंत्री के प्रवास की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटा है।
तरूण मनहर राज्यभूमि