42 डिग्री के तपती धूप में भटक रहे बुजुर्ग व्यक्ति को देवदूत बनकर पहुंचे डायल 112 की टीम ने पहुंचाया सुरक्षित घर

42 डिग्री के तपती धूप में भटक रहे बुजुर्ग व्यक्ति को देवदूत बनकर पहुंचे डायल 112 की टीम ने पहुंचाया सुरक्षित घर

राज्यभूमि कोरबा :-कड़कती धूप में 112 की टीम पहुंची  देवदूत बनकर बुजुर्ग व्यक्ति को सुरक्षित पहुंचाया उनके घर तक कि सेंट्रलाइज्ड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर रायपुर से एक बुजुर्ग व्यक्ति अपने घर का रास्ता भटक गया है करके सुचना मिली कोतवाली कोबरा-2 की टीम तत्काल बताए पते के लिए रवाना हुई बताए पते पर पहुंचकर कॉलर से पूछताछ किया गया कॉलर ने बताया कि एक बुजुर्ग व्यक्ति जिसका नाम राम सिंह पटेल पिता कुंज राम पटेल उम्र लगभग 85 वर्ष पता रथखंडी थाना बेलगहना (बिलासपुर क्षेत्र) का रहने वाला बताया गया  जो वहां से अपने नाती के घर कोरबा आया हुआ है जो अपने नाती का घर भूल गए हैं और पता भी नहीं बता पा रहा है 112 की टीम  द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति को डायल 112 में बैठाकर पानी पिलाया गया एवं शांतिपूर्वक पूछा गया बुजुर्ग व्यक्ति ने अपने नाती के घर किसी थाने के करीब एसईसीएल बस्ती होना बताया उस बुजुर्ग व्यक्ति को डायल 112 में बैठा कर मानिकपुर चौकी क्षेत्र में घुमा रहे थे और रास्ता पहचानने को कह रहे थे बुजुर्ग व्यक्ति अधिक धूप एवं भूख के कारण अपना नाम पता कुछ भी नहीं बता पा रहा था जिसे जाकर उस क्षेत्र में पूछताछ किए और उनके नाती का नाम विनोद था जिसे जाकर उसके परिवार वालों को सुरक्षित सुपुर्द किया गया ईआरव्ही टीम द्वारा घटनास्थल पर की ईआरव्ही स्टाफ – आरक्षक 582 राजेन्द्र खूटे
ए.बी.पी. चालक – CG307 सत्येंद्र सिंह गेंदले की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

राज्यभूमि से मुकेश चौहान कोरबा संवादाता