एपी प्रोडक्शन प्रेजेंट मिस्टर मिस मिसेज फेम ऑफ छत्तीसगढ़ इंडिया 2023 2.0 रीलोडेड के ग्रैंड फिनाले का आयोजन 

एपी प्रोडक्शन प्रेजेंट मिस्टर मिस मिसेज फेम ऑफ छत्तीसगढ़ इंडिया 2023 2.0 रीलोडेड के ग्रैंड फिनाले का आयोजन 

राज्यभूमि बिलासपुर:- 36 मॉल बिलासपुर में हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से प्रतिभागियो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ग्रैंड फिनाले में तीन राउंड रखा गया था पारंपरिक रचनात्मक और परिचय सभी प्रतिभागियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन दिया शो के ग्रैंड फिनाले जज के रूप में प्राप्ति रॉय भगत सानिया रंताई शुभम गोयल ने अहम भूमिका निभाया शो के मिस्टर कैटेगरी में विजेता अदनान खान फर्स्ट रनर अप अभिषेक तिवारी सेकेंड रनर अप अभिमन्यु शर्मा बने, मिस कैटेगरी में विनर भूमि डूडेजा फर्स्ट रनर अप तनु तन्जय सेकेंड रनर अप मुस्कान महिलांगे बानी, मिसेज कैटेगरी में विजेता साक्षी तिवारी फर्स्ट रनर अप अंबिका टंडन सेकेंड रनर अप मीनाक्षी सोनी बनी शो का मैनेजमेंट कोरबावाला प्रोडक्शन और उनकी टीम ने किया मैनेजमेंट हेड अखिल यादव और निखिल शाह ने विशेष योगदान दिया, सनी महंत ने शो की एंकरिंग की और शुभम ठाकुर ने शो कॉर्डिनेटर की भूमिका निभाई एपी प्रोडक्शन के डायरेक्टर अनुराग पटेल जी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और अपने नेक्स्ट शो के बारे में बताया कि इसके बाद उनका अगला शो फेम ऑफ इंडिया होगा जिसका ग्रैंड होगा फिनाले गोवा में होगा।