जिलाध्यक्ष शरद नायर की अध्यक्षता में भारतीय मजदूर संघ जिला कोरबा की कार्यसमिति की बैठक संपन्न*

*जिलाध्यक्ष शरद नायर की अध्यक्षता में भारतीय मजदूर संघ जिला कोरबा की कार्यसमिति की बैठक संपन्न*

*L20 बैठक के तहत भारतीय मजदूर संघ में महिला कार्यकर्ताओं की सहभागिता एवं श्रमिकों में सामाजिक सुरक्षा पर आयोजित होगी कार्यशाला*
राज्यभूमि दिनांक 7 मई 2023 को सुबह 11:00 बजे भारतीय मजदूर संघ जिला कोरबा की बैठक श्री शरद नायर की अध्यक्षता में इरेक्टर हॉस्टल एचटीपीपी दर्री कोरबा पश्चिम में आयोजित की गई। बैठक में भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय मंत्री माननीय राधेश्याम जायसवाल जी, पर्यावरण प्रभारी माननीय लक्ष्मण चंद्रा जी एवं क्षेत्रीय संगठन मंत्री माननीय धर्मदास शुक्ला जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। एवं उनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। बैठक में मुख्य रूप से दो विषयों पर चर्चा की गई।
अखिल भारतीय मजदूर संघ के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में L20 पर कार्यशाला के तहत कोरबा जिले में भी 2 कार्यक्रम आयोजित किया जाना है- (1) कार्यक्रम में महिला कार्यकर्ताओं की सहभागिता विषय को लेकर कार्यशाला आयोजित किया जाना। (2) श्रमिकों में सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न संगठन एवं समाज के लोगों को शामिल कर कार्यशाला आयोजित किया जाना।
इस प्रकार आगामी दिनों दोनों कार्यक्रम को आयोजित किए जाने को लेकर रूपरेखा बनाए जाने के संबंध में चर्चा किया गया।
👉 *भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री माननीय धर्मदास शुक्ला जी का अब पूर्व क्षेत्र बिहार -झारखंड के पटना में होगा मुख्यालय*
आज के बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री माननीय धर्मदास शुक्ला जी विशेष रूप से उपस्थित रहे विगत 9 वर्षों से भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ को मार्गदर्शन देते हुए वर्तमान में राष्ट्रीय अधिवेशन पटना के निर्णय अनुसार कार्यक्षेत्र परिवर्तन हुआ है, इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ जिला कोरबा के द्वारा उनका सम्मान किया गया। बैठक में माननीय क्षेत्रीय संगठन मंत्री के कार्य अनुभव एवं मार्गदर्शन को लेकर जिला प्रभारी श्री सतीश राठौर, एनटीपीसी मजदूर महासंघ के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र कुमार राठौर, छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री सीएस दुबे, भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन के अध्यक्ष श्री अश्वनी कुमार मिश्रा, बिजली उत्पादन कर्मचारी संघ से श्री श्रवण कुमार बंजारा, बालकों कर्मचारी संघ से श्री रामलाल चंद्रा, निर्माण मजदूर संघ से श्रीमती स्नेह लता पटेल आदि ने भी विचार रखा।
आज के इस बैठक में बिजली कर्मचारी संघ से शाखाध्यक्ष श्री केदार राठौर, लोचन दास महंत, श्यामसुंदर खुटे, संदीप कुमार राठौर, हेतराम खूटे, के एन यादव, विश्वास पटेल, सिद्धार्थ पांडे, मदन मोहन पांडे, सुनीता जयसवाल, आकाश पटेल, किशन कुमार गायकवाड, नारायण प्रसाद राठौर, पवन कुमार ठाकुर, राम गोपाल साहू, बालको कर्मचारी संघ से आशीष कुंभकार, वरुण पांडेय, एनटीपीसी से जीपी सोनवानी, रथराम नेताम, सुरेश कुमार राठौर, रामचरण बेन, एसईसीएल से श्री गिरेश्वर राठौर, आंगनबाड़ी से श्रीमती अंजलि पटेल, महेश्वरी तिवारी, हेमलता कंवर, निर्माण मजदूर संघ से पूजा सिंह, श्री रुक्मण पटेल, प्रेमसाय यादव शामिल हुए। आज के इस बैठक को सफल बनाने में बिजली उत्पादन कर्मचारी संघ कोरबा पश्चिम के कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा। बैठक का संचालन जिला मंत्री नवरतन बरेठ द्वारा किया गया। अंत में जिला अध्यक्ष श्री शरद नायर के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया एवं बैठक समापन की घोषणा की गई। 🙏🙏🙏