शुक्रवार से शिवालयों में गूंजेंगे हर हर महादेव।पवित्र सावन मास का आगाज 11 से।

कोरबा,( राज्यभूमि)। सावन का पवित्र माह इस वर्ष 11 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगा। कुल 29 दिन के इस माह में 5 सोमवार और 4 मंगला गौरी व्रत पड़ेंगे। ज्योतिष अनुसार इस बार सावन में कई शुभ योग भी बनेंगे, जिसके चलते मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहेगी शहर के प्रमुख शिवालयों में रुद्राभिषेक, श्रृंगार, हवन, भजन-कीर्तन, कथा आयोजन जैसे विविध धार्मिक अनुष्ठान होंगे। शुक्रवार से शिवालयों में हर हर महादेव और बोल बम की गूंज सुनाई देगी।

सोमवार व्रत व मंगला गौरी व्रत की तिथियां👇

पहला सोमवार -14 जुलाई

दूसरा सोमवार -21 जुलाई

तीसरा सोमवार – 28 जुलाई

चौथा सोमवार -4 अगस्त

पहला मंगला गौरी व्रत- 15 जुलाई

अन्य व्रत एवं पर्व

22 जुलाई – भौम प्रदोष

21 जुलाई- कामीका एकादशी

23 जुलाई- श्रावण शिवरात्रि

24 जुलाई-हरियाली अमावस्या

27 जुलाई – हरियाली तीज

29 जुलाई – नाग पंचमी

6 अगस्त-प्रदोष व्रत