गोकुलनगर में भगवान जगन्नाथ की धूमधाम से हुई वापसी, श्रद्धालुओं में उमड़ा भक्ति का सैलाब।
कोरबा, (राज्यभूमि)। गोकुलनगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी खरमोरा में भगवान जगन्नाथ की भव्य वापसी यात्रा श्रद्धा, उल्लास और भक्ति के माहौल में संपन्न हुई। 10 दिवसीय प्रवास के पश्चात भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा रथ में सवार होकर अपने मुख्य धाम लौटे। ज्येष्ठ शुक्ल द्वितीया के अवसर पर निकाली गई वापसी रथयात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भागीदारी रही, जो सुबह से ही भजन-कीर्तन, पूजा और स्वागत-सत्कार में जुटे रहे। बाजे-गाजे व भजन-कीर्तन के साथ निकली वापसी यात्रा में स्थानीय समाजजन, महिलाएं और युवा बढ़-चढक़र शामिल हुए।