देवपहरी में फंसे 5 लोगों को किया गया रेस्क्यू। पिछले 24 घंटों के भीतर 22 लोगों की बचाई गई जान।
कोरबा,( राज्यभूमि)। जिले में पुलिस और प्रशासन की सतर्कता व तत्परता के चलते पिछले 24 घंटों में 22 लोगों की जान बचाई गई है। भारी बारिश से पाली क्षेत्र और देवपहरी जलप्रपात में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में पुलिस, प्रशासन के अलावा डीडीआरएफ, एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने दिन-रात एक कर दिया। देवपहरी में फंसे 5 लोगों को भी देर रात रेस्क्यू कर बचा लिया गया।देवपहरी जलप्रपात में सोमवार को पिकनिक मनाने गए पांच युवाओं दो लड़के और तीन युवतियों की जान उस समय खतरे में पड़ गई जब अचानक जलप्रपात का जलस्तर तेजी से बढ़ गया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि तेज धार और लगातार बढ़ते जलप्रवाह ने बचाव कार्य में काफी मुश्किलें खड़ी कीं, लेकिन टीम ने साहस का परिचय देते हुए सभी पांचों युवाओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस साहसिक अभियान के बाद परिजनों और प्रशासन ने राहत की सांस ली। घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर लोग प्रशासन के बार-बार के चेतावनी आदेशों को नजरअंदाज क्यों कर रहे हैं। मानसून के इस मौसम में प्रशासन ने ऐसे जोखिम भरे पर्यटन स्थलों पर जाने से मना किया है, फिर भी कई लोग आदेशों को अनदेखा कर अपनी और दूसरों की जान खतरे में डाल रहे हैं। इसी तरह पाली क्षेत्र में भी एक बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन में 17 लोगों को बचाया गया था। इस तरह पिछले 24 घंटे में पुलिस-प्रशासन और रेस्क्यू टीम ने कुल 22 लोगों की जिंदगी बचाने में सफलता पाई है।