व्यापारियों ने योगेश जैन पर दोबारा जताया भरोसा,त्रिकोणीय मुकाबले में 67 वोटों से हुए विजयी ।
कोरबा, (राज्यभूमि)। जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का चुनाव मंगलवार को चेम्बर भवन में काफी गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ। देर शाम परिणाम घोषित किए गए। व्यापारियों ने योगेश जैन पर दोबारा भरोसा जताया है और उन्हें अपना अध्यक्ष चुना है। महामंत्री पद पर नरेंद्र अग्रवाल विजयी घोषित किए गए हैं जबकि कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी ओमप्रकाश रामानी को सौंपी गई है।चुनाव परिणाम घोषित होते ही विजयी प्रत्याशियों के बीच काफी उत्साह देखा गया। पटाखे फोडक़र विजयी घोषित किए गए उम्मीदवारों ने जश्न मनाया। मंगलवार को काफी गहमागहमी के बीच चेम्बर ऑफ कॉमर्स का चुनाव संपन्न हुआ। 2346 मतदाताओं के नाम सूची में शामिल किए गए थे। सुबह 10 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। शाम 4 बजे तक मतदान का सिलसिला जारी रहा। इस अवधि में चेम्बर भवन के बाहर मतदाताओं की बड़ी संख्या देखने को मिली। चुनाव लड़ रहे पदाधिकारी और उनके समर्थक भी मौजूद थे। शाम 4 बजे तक 1183 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष योगेश जैन को 577 वोट मिले, जबकि गजानंद अग्रवाल को 510 और विनोद अग्रवाल को 66 मत प्राप्त हुए। इस तरह जैन 67 वोटों से विजयी रहे।