मृतकों की संख्या में 12 फीसदी की आई कमीट्रैफिक पुलिस के तीन स्तरीय प्रयासों का असर।

कोरबा,( राज्यभूमि)। ट्रैफिक पुलिस द्वारा सडक़ हादसों में कमी लाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसका असर अब दिखने लगा है। सडक़ हादसों में होने वाली मौतों में 12 फीसदी तक की कमी आई है।जिला पुलिस के अनुसार जनवरी से मई 2024 की अवधि में जिले में सडक़ दुर्घटनाओं में कुल 202 लोगों की मृत्यु हुई थी। वहीं वर्ष 2025 की समान अवधि में यह संख्या घटकर 177 रह गई है। यह लगभग 12 फीसदी की कमी दर्शाती है, जो जिले में सडक़ सुरक्षा के लिए एक सकारात्मक संकेत है। इस सफलता का श्रेय ट्रैफिक पुलिस द्वारा तीन प्रमुख मोर्चों पर की गई ठोस कार्रवाई को जाता है। जिले भर में सडक़ की संरचनात्मक कमियों को दूर करने कार्य किए गए हैं। जिसके तहत 21 ब्लैक स्पॉट एवं 4 ग्रे स्पॉट की पहचान की गई और उन पर सुधारात्मक कार्रवाई की जा रही हैं। मोड़ों पर दृश्यता सुधारने के लिए झाडिय़ों की सफाई की गई। स्पीड ब्रेकर का निर्माण, स्ट्रीट लाइट, कॉन्वेक्स मिरर, रैडियम पट्टियां, एवं पेड़ो पर सफेद पुट्टीकरण जैसे उपाय किए गए।जनमानस को शिक्षित करने और यातायात नियमों के पालन हेतु विभिन्न प्रयास किए गए। 107 मार्गमित्र स्वयंसेवकों को चुना गया, जिन्हें प्राथमिक उपचार एवं सी पी आर का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। स्कूलों और कॉलेजों में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके अलावा नियमों के उल्लंघन पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए इस वर्ष मई 2025 तक 1,802 ओवरस्पीडिंग के मामलों में चालान काटा गया। 716 मामलों में शराब पीकर वाहन चलाने पर कार्रवाई की गई। 728 मामलों में ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की संस्तुति की गई है। पुलिस ने अपील की है कि इन प्रयासों का उद्देश्य सिर्फ कार्रवाई नहीं, बल्कि जनमानस को सुरक्षित रखना है। आप सभी से अनुरोध है कि सडक़ पर चलते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें, और नशे में वाहन ना चलाएं। सुरक्षित जीवन की शुरुआत सतर्कता से होती है।