*वॉर्ड नंबर 17 पथरीपारा आगनबाड़ी क्रमाक 3 में 15 अगस्त ध्वजारोहण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ*
उक्त अवसर पर वार्ड के वरिष्ठ गण जिसमे प्रमुख रूप से वार्ड के पार्षद मुकेश राठौर जी. समाजसेवी मनीराम जांगड़े, जी भारतीय जानता पार्टी के संयोजक मैनेजर दास महंत जी, और विकास कुमार मिश्रा जी शालिक दास वैष्णव जी, संतोष साहू जी
एवं आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता संतोषी अहिरवार, मितानिन श्रीमति उषा यादव, श्रीमति लीला वैष्णव जी, श्रीमति रुखसाना बेगम दीदी जी, श्रीमति रानी महंत, और भी भारी संख्या में महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहें ।