*शहीद अजय भारद्वाज की स्मृति में खेला गया सद्भावना क्रिकेट मैच:= मनीराम जांगड़े*

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की पावन पर्व पर शासकीय पीजी कॉलेज खेल मैदान में अखिल भारतीय सतनामी व कल्याण समिति के वरिष्ठ श्री बी एल निराला के नेतृत्व में सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया उक्त मैच में तीन टीमों ने भाग ली क्रमश आर सी सी राजस्व विभाग व शिक्षा विभाग के टीमों के बीच मुकाबला हुआ जिसमें फाइनल मैच राजस्व विभाग जिला कोरबा एवं मिरेकल टीम 11 के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें दोनों टीमों द्वारा बराबर बराबर रन बनाने के फल स्वरुप मैच ड्रा हो गया और दोनों टीमों को पुरस्कार दिया गया उक्त सद्भावना मैच सतनामी समाज के वीर सपूत स्वर्गीय श्री अजय भारद्वाज के स्मृति में आयोजित किया गया था पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनीराम जांगड़े रहे एवं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में सतनामी समाज के राज महंत जेपी कोसले व वरिष्ठ समाजसेवी नरेंद्र भारद्वाज के गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि मनीराम जांगड़े ने उक्त मैच में भाग लेने वाले समस्त खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उन्हें हृदय से सधन्यवाद ज्ञापित किया करते हुए कहा आप सभी ने हमारे सतनामी समाज के शाहिद अजय भारद्वाज जी की स्मृति में आयोजित इस मैच में भाग लिया मैं आप सभी का हृदय से स धन्यवाद करता हूं और आशा करता हूं कि आप सभी इसी प्रकार से हमारे सतनामी समाज के द्वारा आयोजीत हर एक कार्यक्रम में आप सभी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और हमारे समाज को गोरवान्वित करेंगे अंत में जांगड़े ने यह भी कहा कि उक्त कालेज मैदान में निर्मित पावेलियन शहीद अजय भारद्वाज के नाम से बना हुआ है जिसमें उनका नाम भी लिखा गया था जो पूर्ण रूप से उखड़ गया है मैं कॉलेज प्रबंधन एवं जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि उक्त नाम की पट्टी को पुनः लिखा जाए