सीबीएसई बोर्ड के विद्यार्थियों की जुलाई में होगी सप्लीमेंट्री परीक्षा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी की डेटशीट।
कोरबा (राज्यभूमि)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा (पूरक परीक्षा) की डेटशीट जारी कर दी है। विद्यार्थियों को बोर्ड के निर्देश का पालन कर परीक्षा देनी होगी।यह परीक्षा उन छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है, जो अपनी पिछली परीक्षाओं में कम अंक प्राप्त करने के कारण उत्तीर्ण नहीं हो सके या अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं। बोर्ड ने परीक्षा कार्यक्रम के साथ-साथ छात्रों के लिए कुछ महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य होगा। सीबीएसई की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार कक्षा 12वीं के छात्रों केलिए सप्लीमेंट्री परीक्षा सिर्फ एक दिन 15 जुलाई को आयोजित की जाएगी। सभी विषयों की परीक्षा इसी दिन होगी। परीक्षा का समय सुबह 10.30 बजे से शुरू होकर पेपर के अनुसार रहेगा। कक्षा 10वीं की पूरक परीक्षाएं 15 से 22 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। अधिकांश विषयों के लिए परीक्षा का समय 3 घंटे निर्धारित किया है, जबकि कुछ विषयों जैसे इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। छात्र और अभिभावक आधिकारिक सीबीएसई की वेबसाइट लिंक पर क्लिक कर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए किसी लॉगिन की आवश्यकता नहीं है। छात्र भविष्य के लिए डेटशीट का प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं। छात्रों के लिए अंतिम अवसर है, जो अपनी आगामी शैक्षणिक योजनाओं (जैसे कि कॉलेज प्रवेश) के लिए अंकों में सुधार करना चाहते हैं। बोर्ड ने यह भी सलाह दी है कि छात्र और अभिभावक बोर्ड की वेबसाइट पर नियमित अपडेट चेक करते रहें, ताकि किसी भी प्रकार की सूचना छूटने न पाए।सीबीएसई ने दी हैं सख्त हिदायतें ।बोर्ड ने छात्रों को परीक्षा के दौरान कुछ आवश्यक दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा है। एडमिट कार्ड में दिए गए सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढऩे कहा गया है। परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार के मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाने की अनुमति नहीं होगी।अगर कोई छात्र इन नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो यूएफएम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। छात्रों को परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग समय से पहले पहुंचने और शांति बनाए रखने की सलाह दी गई है। प्रश्न-पत्र पढऩे के लिए छात्रों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिए जाएंगे।
10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा की डेटशीट👇
15 जुलाई – इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
16 जुलाई- गणित (स्टैंडर्ड व बेसिक)
17 जुलाई- भाषाएं (उर्दू, पंजाबी, तमिल आदि), संस्कृत, होम साइंस
17 जुलाई- कंप्यूटर एप्लीकेशन, बैंकिंग, फिजिकल ट्रेनर आदि व्यावसायिक विषय
18 जुलाई- साइंस
19 जुलाई- इंग्लिश कम्युनिकेटिव, इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर
21 जुलाई- सोशल साइंस
22 जुलाई- हिंदी
12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा की डेटशीट
15 जुलाई – सभी विषय