बाजार में सजी दुकानें, इस बार 10 से 15 फीसदी बढ़ गए राखियों के दाम। 9 अगस्त को राखी का त्योहार, कार्टून वाली अब भी बच्चों की पहली पसंद।
कोरबा, (राज्यभूमि)। भाई-बहनों के पवित्र स्नेह का पर्व रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाया जाएगा। इसके लिए शहर के बाजारों में रंग-बिरंगी राखियां सज चुकी हैं। बहने भाइयों के लिए रेशम, हैंडमेड और आकर्षक राखियों की खरीदारी कर रही हैं। रेशम की डोर कही जाने वाली राखी की कई वैरायटियां बाजार में उपलब्ध हैं। यह राखियां देश के कई शहरों जैसे कलकत्ता, मुंबई, अहमदाबाद आदि जगहों से आ रही हैं। राखी बेचने वालों की मानें तो पहले छोटी राखियों की मांग होती थी, लेकिन ग्राहक इस बार बड़ी राखियों की मांग कर रहे हैं। ग्राहकों का कहना है कि इससे पूरा हाथ भरा हुआ दिखता है। इस बार रक्षाबंधन पर बाजार में केले से बनी राखी ने भी अपनी जगह बनाई है, जिसकी कीमत 50 रुपए है। कई महिलाएं इसे पसंद कर रही हैं। बाजार में 10 से लेकर 300 रुपए से ज्यादा की राखियां बिक्री के लिए आई हैं। त्योहारों को देखते हुए पूरे बाजार में राखी की दुकानें सजी हुई है। महज 2 दिन पर्व को शेष होने से बाजार में इसकी रौनक देखते ही बनती है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष राखियां 10 से 15 प्रतिशत महंगी जरूर हुई है। बाजार में सामान्य राखी का समय बदल गया है। बदलते फैशन का असर राखी पर भी दिख रहा है। एक से एक फैशनेबल राखियों के साथ स्टोन, मेटल, बच्चों के लिए कार्टून, लाइटिंग, साउंड वाली राखियां बाजार में देखी जा सकती हैत्योहारों की दस्तक से गुलजार हुए बाजार,त्यौहारी सीजन के आगमन ने निश्चित रूप से बाजार की रतार बढ़ा दी है। रक्षाबंधन के साथ जो उत्साह शुरू हुआ है, वह आने वाले महीनों में व्यापारियों के लिए बूस्टर डोज साबित हो सकता है। उम्मीद की जा रही है कि इस बार का सीजन न केवल खरीदारों बल्कि विक्रेताओं के लिए भी लाभकारी रहेगा। देश में मंदी व बाजार में सुस्ती की चर्चाओं के बीच त्यौहारों को आहट ने एक बार फिर बाजारों में उम्मीद की किरण जगा दी है।बाजार में छायी कार्टून कैरेक्टर वाली राखी भीबच्चों के लिए उनके मनपसंद कार्टून कैरेक्टर और सुपर हीरो डोरिमोन, छोटा भीम, स्पाइडरमैन वाली राखियां व लाइट वाली राखियां भी दुकानों में बिक रही हैं। साथ ही बेल्ट, टेडी व घड़ी टाइप की राखियां भी बच्चों को बेहद पसंद आ रहीं हैं। बच्चों के लिए क्रिस्टल ब्रेसलेट भी इस बार नई राखी है, ये 60 रुपए प्रति नग से बिक रही है। इस बार भैया-भाभी की जोड़ा राखी जो 100 रुपए कीमत की है, फिर भी पसंद आ रही है