सब्जियों के दाम में गिरावट से मिली राहत
0 आवक कम उन सब्जियों के दाम ज्यादा
कोरबा(राज्यभूमि)। ठंड का सीजन आते ही सब्जियों के दाम काफी कम हो गए हैं। ज्यादातर सब्जियां इस समय काफी कम रेट पर थोक के साथ खुले बाजार में भी बिक रही हैं। फुल गोभी 20 रूपए किलो हो गई है तो गर्मी में 80 से 100 रूपए किलो बिकने वाला टमाटर भी इस समय 20 रूपए किलो अच्छी वेरायटी का बिक रहा है। कुछ सब्जियों की आवक कम होने से अभी भी काफी महंगी है जैसे मुनगा इस समय 100 रूपए किलो नीचे नहीं उतर रहा, इसी तरह करेला 50 रूपए है और बीज वाली सेम 100 रूपए तो बिना बीज वाली सेम 35 रूपए किलो बिक रहा है। मटर भी इस समय 50 से 60 रूपए किलो चल रहा है। थोक सब्जी कारोबारी सुरेश ने बताया कि बीज वाली सेम पंडरिया से आती है जिसकी गांव देहात में अधिक मांग है, कम आवक होने से रेट काफी अधिक है। इसी तरह मुनगा इस समय बैंगलोर, गुजरात, तमिलनाडू से आ रहा परन्तु इसकी भी तादात कम होने से रेट में अधिकता बनी हुई है। रेट में अधिकता होने का प्रमुख कारण कम आवक होने से है, आने वाले दिनों में आवक बढऩे से रेट में कमी आने की संभावना है।