कोयला खदानों के ठेका कर्मियों ने फ्लोरा मैक्स प्रभावित महिलाओं को दिया समर्थन
12 जनवरी को बाइक रैली निकालकर पहुंचेंगे धरना स्थल
कोरबा(राज्यभूमि)। फ्लोरा मैक्स कंपनी से प्रभावित महिलाओं को विभिन्न संगठनों द्वारा समर्थन दिया जा रहा है। अब इस कड़ी में कोयला खदान में नियोजित ठेका कर्मचारियों ने भी आंदोलनरत महिलाओं को समर्थन देने का निर्णय लिया है। इसके लिए वे बकायदा काम बंद कर बाइक रैली निकलेंगे।
फ्लोरा मैक्स कंपनी के झांसे में आने से कई महिलाएं ठगी का शिकार हुई हैं। ये महिलाएं अब लोन की कर्जमाफी को लेकर 5 दिनों से आईटीआई रामपुर तानसेन चौक के पास आमरण अनशन पर बैठी हैं। अब इनके अनशन को कोयला खदानों के ठेका कर्मियों ने एक दिवसीय कामबंद हड़ताल से समर्थन देने का निर्णय लिया है। 12 जनवरी को ठेका कर्मियों ने बाइक रैली निकालकर अनशन स्थल पर पहुंचेंगे। एसपी व कलेक्ट्रेट कार्यालय में सौंपे ज्ञापन में ठेका कर्मियों ने कहा है कि ठगी के शिकार महिलाओं को एजेंट के माध्यम से अलग-अलग बैंकों से लोन दिलाया गया और लालच देकर फ्लोरा मैक्स कंपनी में इन्वेस्टमेंट कराया। जब तक फर्जीवाड़ा सामने आया हजारों महिलाएं अलग-अलग बैंकों से ऋण ले चुके थे। अब बैंक के एजेंट महिलाओं पर दबाव बना रही है। अपने बच्चों को साथ में लेकर पीडि़त महिलाएं अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हैं। पीडि़त महिलाओं ने कर्जमाफी की मांग की है।