*सतनाम नगर नया रिश्दा बालकों में उल्लास मनाया गया गुरु घासीदास जयंती*
18 दिसंबर से निरंतर फागुन शुक्ल पक्ष के सप्तमी तक चलने वाली गुरु पर्व मनाने की पखवाड़ा के अंतर्गत नगर पालिका निगम के क्षेत्र वार्ड नंबर 33 सतनाम नगर नया रिशदा में स्थापित बाबा जी की जैतखाम के समक्ष गुरु पर्व गुरु घासीदास जयंती मनाया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेंद्र देवांगन एवं अध्यक्षता नगर पालिका निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने की एवं अति विशिष्ट तिथि के रूप में अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनीराम जांगड़े सहित वार्ड पार्षद अजय गोद पूर्व पार्षद दिनेश वैष्णव कोसाबादी मंडल के अध्यक्ष डॉ राजेश राठौर ओमप्रकाश दुबे सहित बड़ी संख्या में गण मान्य नागरिक उपस्थित थे
इस बीच सर्वप्रथम जैतखाम में आगंतुक समस्त अतिथियों द्वारा पूजा चना की गई तत्पश्चात मंची कार्यक्रम के दौरान आयोजन समिति के समस्त पुरुष एवं महिलाओं द्वारा अतिथियों का गम जो से स्वागत किया गया बाबा जी की जयंती गुरु पर्व कार्यक्रम उपस्थित समस्त आगंतुक अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें हर स्थिति में अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देना है विशेष कर लड़कियों को और अधिक शिक्षा मिले इस पर हमें विशेष ध्यान देना है क्योंकि लड़कियां दो परिवारों का शोभा और मान सम्मान बढ़ती है एक तो मायके और दूसरा ससुराल साथ ही गुरु घासीदास बाबा जी ने कहा है की मनखे मनखे एक बरोबर इस भावना को लेकर हमें सदा जीवन यापन करना है साथ ही हरि स्थिति में हमें संगठित रहना है तभी समाज का विकास और उत्थान संभव हो पाएगा साथ ही कार्यक्रम के समापन पक्ष आयोजन समिति के द्वारा गुरु घासीदास बाबा जी के सतनाम प्रसादी का वितरण समस्त मोहल्ले वासियों को किया गया उक्त कार्यक्रम के मुख्य आयोजक नांदु निराला श्याम कुमार परमार संतोषी लदेर श्रीमती खुटे के साथ ही युवा साथियों का विशेष सराहनीय योगदान रहा