*जोड़ा जैतखाम हरदीबाज़ार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाबा गुरुघासीदास जी की 267 वी जयंती*
हरदीबाजार:- ग्राम हरदीबाजार बस स्टैंड एवं तहसील परिसर स्थित जोड़ा जैतखाम में सन्त शिरोमणी परम् पूज्य बाबा गुरुघासीदास जी की 267 वी जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री प्रेमचंद पटेल जी एवं अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिला मंत्री श्री नरेश टंडन जी के द्वारा जोड़ा जैतखाम में सत्य का प्रतीक रूपी झंडा रोहण किया गया विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री मनीराम जांगड़े प्रदेशाध्यक्ष अखिल भारतीय सतनामी कल्याण समिति,श्री युवराज सिंह कंवर सरपंच प्रतिनिधि,श्री छोटे लाल पटेल, ,श्री,एल के डहरिया प्रभारी प्राचार्य अमगांव,श्री विमल चंद आनंद शिक्षक,श्री राकेश टंडन (राज्यपाल पुरुष्कृत शिक्षक),श्री हीरालाल अहीर महिला समाज सेविका राम बाई लहरे,पंच शकुन बाई टंडन, और वरिष्ठ नागरिक मंचस्थ थे ,मंचस्थ सभी अतिथियों का आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री सूर्या टंडन जी एवं उनके सभी साथियों के द्वारा साल श्रीफल भेंटकर बेच लगाकर पुष्पहार से आत्मीय स्वागत किया गया मुख्य अतिथि श्री पटेल जी ने अपने उद्बोधन में बाबा जी के संदेश मानव मानव एक समान ,एकता भाईचारा तथा सामाजिक समरसता के संदेश को सम्पूर्ण मानव समाज को अपने जीवन मे अमल करने को कहा तथा भाजपा जिला मंत्री श्री नरेश टंडन जी ने बाबा जी के बताए हुवे सात सिद्धांतो को हम सबको अपने जीवन मे आत्मसात करना चाहिए करके बताया गया आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष सूर्या टंडन,उपाध्यक्ष साहिल कुर्रे,कोषाध्यक्ष भोजप्रसाद चंद्राकर, सचिव कन्हैया लाल गोयल,सह सचिव सुनील टंडन,प्रचार मंत्री महेंद्र टंडन,सह प्रचार मंत्री धना राम चंद्राकर जी,सतीश पाटले,कमल टंडन,राज ओगरे,गोवर्धन टंडन,पवन पाटले,अतुल बंजारे,अनिल चंद्राकर,नवीन अनन्त सर ,सत्यप्रकाश खाण्डेकर सर, नुतेन्द्र जोशी सर ,संतोष भारद्वाज सर,मोहित पाटले एवं सभी सदस्य गण का विशेष सराहनीय योगदान रहा मंच संचालक श्री खुलेश्वर भारद्वाज गुरुजी ने अपने संचालन में शेरो शायरी से सभी दर्शकों का मंत्र मुग्ध कर दिया इस अवसर पर ग्राम हरदीबाज़ार से समाज से आये हुवे बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भंडारा में भोजन ग्रहण कर रंगारंग शिवानी वैष्णव जी का सांस्कृतिक स्टेज कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया गया