कांग्रेस प्रत्याशी फूलसिंह राठिया द्वारा कुदमुरा मौहार किये जनसंपर्क,,
राज्यभूमि@कोरबा के रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी फूलसिंह राठिया द्वारा कुदमुरा , मौहार में ग्राम वाशियों से मुलाकात कर बुजुर्गो का आशीर्वाद लेकर विधानसभा क्षेत्र की खुशहाली एवं क्षेत्र के उन्नति एवं विकास के लिए कांग्रेस को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील किये ,
रामपुर विधानसभा प्रत्याशी फूल सिंह राठिया द्वारा ग्राम कुदमुरा, मौहार पहुंच कर देव् स्थल में पूजा पाठ किये और जनसंपर्क कर आमजन से छत्तीसगढ़ सरकार एवं फूल सिंह राठिया ने सरकार की जन हितकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा उन सभी योजनाओं का लाम निरंतर मिलते रहे,
योजनाए बंद ना हो और क्षेत्र के लोगों में उन्नति और विकास के साथ खुशहाली हमेशा बनी रहे इसके लिए बिना किसी के लालच और दबाव में आए बगैर कांग्रेस को वोट दें ।क्षेत्र की जनता से फूल सिंह राठिया को निरंतर भारी समर्थन मिल रहा है ।
जनता के प्यार और स्नेह के लिए फूलसिंह राठिया ने क्षेत्र की जनता का आभार जताया है। फूल सिंह राठिया का ग्रामीणों द्वारा उनका स्वागत किया गया। सहित क्षेत्र के कांग्रेस नेता गण शामिल थे ।