देवपहरी वाटरफॉल में जांजगीर के एक शिक्षक डूबने की खबर
कोरबा,जिले के लेमरू थाना क्षेत्र अंतर्गत आज देवपहरी वाटरफॉल में दूसरे जिले से घूमने आए 3 लोग वाटरफॉल में अचानक पानी का बहाव तेज हो जाने के कारण फंस गए है । जिसमे 1.आयुष जैन पिता अजय जैन उम्र 25 वर्ष अकलतरा जिला जाजगीर चांपा, 2 . लक्ष्मीकांत शर्मा पिता रामा अवतार शर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी अकलतरा जिला जांजगीर चांपा, 3 . सत्य जीत राहा पिता स्व ए बी राहा उम्र करीब 55 वर्ष निवासी अकलतरा जिला जांजगीर चांपा के निवासी है जो कि देवपहरी वाटरफाल घूमने आए थे,पानी होने के बाद भी फाल के काफी अंदर चले गए , जहां पानी के तेज बहाव में सत्य जीत राहा बह गए है । जिसकी सूचना लेमरू थाना में दी गई । जिसमे अभी स्थानीय ग्रामीणों के मदद से रेस्क्यू का प्रयास किया जा रहा है। और साथ ही नगर सेना कोरबा एसडीआरएफ को सूचित किया गया है ।