तमजीमुल उलमा का बड़ा फैसला कोरबा जिले में मुस्लिम शादी एवं पार्टियों में नही बजेंगे ढोल, डीजे,पटाखे फोड़ने पर भी लगा बैन। नियम के उलंघन पर इमाम नही पढ़ाएंगे निकाह
कोरबा.. 11 जनवरी 2023 दिन बुधवार को तंजीमुल उलमा कोरबा ने कोरबा जिले के तमाम मस्जिद मदरसा सहित मुस्लिम यूनियंस के सहयोग से शादी और अन्य मुस्लिम समारोह में होने वाले खुराफात जैसे ढोल, डीजे, पटाखे, नाच-गाने, खड़े-खड़े खाने और शादी में डिमांड करके दहेज लेने, मर्द-औरत एक साथ खाना खाने, दुल्हन की स्टेज पर मर्दों के बीच नुमाइश करने पर मुकम्मल पाबंदी लगाने का अहम फैसला लेते हुए कुरान और हदीस की रोशनी में हुक्म जारी किया है कि अगले महीने 1 फरवरी 2023 से इस कानूने शरिया को जिला भर में लागू करके इस पर मुकम्मल पाबंदी आयत कर दी जाएगी।उसके बाद अगर कोई इस कानूने शरिया का उल्लंघन करता है तो इमाम और उलमा उसके यहां निकाह नहीं पढ़ाएंगे और ना ही बाहर से किसी उलमा को निकाह पढ़ाने की इजाजत होगी और ना ही किसी प्रोग्राम में उलमा शिरकत करेंगे।