मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कोरबा में भेट मुलाकात,कोरबा के पिपरिया और लाफा गांव में होगा जन चौपाल,,लोगो से जानेंगे विकास की कहानी,
कोरबा..प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल आज कोरबा के पिपरिया और लाफा गांव में ,आम जनता से करेंगे संवाद लोगो की सुनेंगे समस्या ,जानेंगे गांव की विकास कार्य,दोपहर 12.15 बजे पहुंचेंगे पिपरिया गांव और 3 बजे ग्राम लाफा में लगाएंगे जन चौपाल,रात्रि विश्राम के साथ पाली रेस्ट हाउस में करेंगे कार्यकर्ताओं से मुलाकात,