कुसमुंडा सीजीएम की लापरवाही के संबंध में पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर करेंगे शिकायत,कल संसदीय सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री से मिल कर करेंगे शिकायत

कोरबा.पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह से मुलाकात कर जिले में संचालित SECL खदान में अर्जित जमीन और भूविस्थापितों के लंबित रोजगार प्रकरण को लेकर पत्र देने के साथ साथ SECL प्रबंधन के निरंकुश एवं तानाशाही रवैए से केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह से मुलाकात कर अवगत करा कर शीघ्र निराकृत करने की मांग रखेंगे । SECL प्रबंधन के द्वारा जिला कलेक्टर कोरबा से 125 भू विस्थापितों के सत्यापन पश्चात 75 भूविस्थापितों को रोजगार हेतु पात्र किए जाने के उपरांत पात्र उम्मीदवारों को रोजगार प्रदान नही करना SECL प्रबंधन के लापरवाही,तानाशाही, कार्य प्रणाली को प्रदर्शित कर रही है । बल्कि अपात्र लोगो को नौकरी दे रही है यह बात भूविस्थाप्तो ने बताया