सरकारी एवं सावऀजनिक अवकाश पर भी निकल पडते हैं अपने कार्यों पर ग्रामीणों हेल्थ चेकअप कर कर रहे है नर्सिंग स्टाफ ,
कोरबा..शुक्रवार को छेरछेरा के अवसर पर पूरे छत्तीसगढ में शासकीय अवकाश होने के कारण लगभग सभी सरकारी नौकरी पेशा लोग अपने घर परिवार के साथ छुट्टी मना रहे थे,ऐसे में लेमरू सेक्टर में कायऀरत सभी मैदानी कायऀ कता अपने नियत सेशन जिसमें गाँव में जाकर. बच्चो को टीका के साथ कई और काम करना रहता है में लगे हुऐ थे ,इनसे पुछने पर इनके द्वारा यह कहा गया कि मंगलवार एवं शुक्र को टीका करण एवं VHSND दिवस रहता है तथा एक बार छुटने पर अगले बार मैनेज करना मुशकिल हो ता है लोगों को इसके लिए भटकना न पडे ये सोच कर ही हम लोग सेशन मिस नहीं करते छेरछेरा हम सबका पारंपरिक त्यौहार एवं सासकॗतिक पहचान है इसे हम सभी कौ गवऀ के साथ मनाना चाहिए चाहिए इसी के साथ अपने पदीय दायित्वों का निवऀहन भी निष्ठा एवं समपऀण के साथ करना चाहिए इसी भाव एवं समपऀण के साथ सेवा से ही इस वनाचल क्षेत्र की तसवीर बदली जा सकतीहै इनके इस भाव एवं समपऀण को लेमरू सेक्टर में पदस्थ एवं कायऀ रत श्री एल आर गौतम सहायक चिकित्सक का भी भरपूर साथ मिलता हैं जो सभी सत्रो में सवयम उपस्थित रहकर अपने स्टाफ का हौसला बढाते हैं तथा उनको अकेले या अलग पडने का एहसास नही होने देते इसके साथ ही खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक सिंह राज का भी लगातार मागऀ दशऀन एवं पोतसाहन से ही यह सुखद तसवीर बनी है जो समाज के लिए बहुत ही लाभ पद है आज के सेशन सत्रो में मुख्य रूप से किशोर सुनीता कैवतऀ दवारा डोकरमना मे ,कानती एकका नकिया भूषण सिंह कंवर कानटा दवारी भारती यादव गढ उपरोडा टीका करण सत्रो का आयोजन किया गया जिसका गौतम सर के दवारा विजिट और मानिटरिग किया गया।