*ABVP के लंबे संघर्ष का फल: गवर्नमेंट ई.वी.पी.जी. महाविद्यालय कोरबा में छात्रावास शुरू, जिलासंयोजक निहाल सोनी ने दी शुभकामनाएं*
कोरबा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के लंबे समय से चल रहे संघर्ष और निरंतर प्रयासों के बाद अंततः गवर्नमेंट ई.वी.पी.जी. महाविद्यालय कोरबा में छात्रावास की सुविधा शुरू कर दी गई है। सत्र 2025-26 के लिए छात्राओं के लिए छात्रावास में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस सुविधा से विशेष रूप से नगर निगम सीमा क्षेत्र के बाहर की छात्राओं को लाभ मिलेगा, जिन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।
महाविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि इच्छुक छात्राएं सहायक ग्रेड-3 श्रीमती सरिता सिदार से छात्रावास प्रवेश फॉर्म प्राप्त कर सकती हैं और महाविद्यालय में प्रवेश रसीद की छायाप्रति के साथ फॉर्म जमा कर सकती हैं।
ABVP के जिलासंयोजक निहाल सोनी ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह संगठन की वर्षों की मांग और लगातार आंदोलनों का परिणाम है। उन्होंने कहा, “हमारे कार्यकर्ताओं ने लंबे समय तक छात्राओं के हित में छात्रावास की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन से लेकर प्रशासनिक स्तर पर ज्ञापन सौंपने तक हर संभव प्रयास किया। आज इसका सुखद परिणाम सामने आया है। यह सभी छात्राओं के लिए एक बड़ी राहत है।”
निहाल सोनी ने महाविद्यालय प्रशासन को धन्यवाद देते हुए सभी छात्राओं से अपील की है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाएं और शिक्षा में आगे बढ़ें।