*कोथारी – अनुसूचित जाति बाहुल्य जिला कोरबा के छोटे से ग्राम कोथारी में जन्मे* 

प्रेस विज्ञप्ति

कोथारी – अनुसूचित जाति बाहुल्य जिला कोरबा के छोटे से ग्राम कोथारी में जन्मे

अमर खांडे को प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग में प्रदेश समन्वयक के पद पर नियुक्त किया गया है। इस क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है।उनके इस पद पर नियुक्त होने से कोरबा जिला सहित पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी। अमर खांडे प्रारंभ से ही युवाओं के बीच उनकी समस्याओं और ग्रामीण स्तर पर विभिन्न विकास संबंधी कार्यों में लगातार जुड़े हुए हैं। अंग्रेजी विषय में स्नातकोत्तर .एल एल बी तक की पढ़ाई करने वाले अमर खांडे निश्चित तौर पर श्रेष्ठ नेतृत्व चयन में अहम भूमिका निभाते हैं। आप कांग्रेस पार्टी के अनेक पदों पर कार्य कर चुके हैं। रामपुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर चुके हैं। इनके इस नियुक्ति से उनके मित्रगण,कांग्रेस परिवार जन में हर्ष है। उल्लेखनीय है कि इनकी नियुक्ति अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोटिया के सहमति पर प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अंचल छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग ने किया है। अमर खांडे ने अपने प्रथम वक्तव्य में यह कहा कि कांग्रेस पार्टी को विद्वान एवं समाज से सरोकार रखने वाले उच्च शिक्षित लोगों को अपना प्रत्याशी बनाना चाहिए।

दिनेश मनहर राज्यभूमि