हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने दी गई समझाइश।
कोरबा,(राज्यभूमि) परिवहन विभाग ने वाहनों के प्रदूषण प्रमाण पत्र और हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की जांच शुरू की है। विभाग ने आईटीआई चौक नगर निगम के पास सभी वाहनों का प्रदूषण जांच किया गया। जिन वाहन चालकों द्वारा नियमित रूप से वाहन का प्रदूषण जांच नहीं कराया गया है, उन पर चालान की कार्यवाही की गई है। इसके साथ हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की भी जांच की गई। अब तक जिन वाहन चालकों द्वारा हाई सिक्योरिटी नबर प्लेट नहीं लगवाया है। उनको समझाइश दी गई और जल्द ही नबर प्लेट लगवाने को कहा गया है। परिवहन विभाग वर्ष 2019 से पहले खरीदी गई गाड़ियों में हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहा है। यह कार्य वेंडर के माध्यम से किया जा रहा है। इसी कड़ी में विभाग की ओर से जांच कर यह देखा गया कि हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट लगाने को लेकर लोगों को किस तरह से समझाया जाए।