एन.एस.यू.आई.ने निकाली “लोकतंत्र बचाओ मशाल” जुलूस. .. मोदी सरकार लोकतंत्र मे संघातिक वार कर रही है-श्याम नारायण सोनी… .

. कोरबा..जिला एन.एस.यू.आई ग्रामीण एवं शहर के सयुंक्त तत्वाधान पर कोसाबाड़ी चौक से सुभाष चौक तक लोकतंत्र बचाव मशाल रैली आयोजित की जिसमें बड़ी संख्या मे एन.एस.यू.आई ,युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर राजीव युवा मितान के जिला संयोजक श्याम नारायण सोनी विशेष रूप से उपस्थित हुए, उन्होंने ने कहा कि जिस प्रकार से देश मे मोदी सरकार के द्वारा लोकतंत्र पर संघातीक वार किया जा रहा हैं,

संवैधानिक संस्थाओं के द्वारा विपक्ष के नेताओं को फंसाने का काम कर रही है ,उससे ऐसा प्रतीत होता है, जैसे देश मे अघोषित आपातकाल की स्थिति बनी हुई हैं,AICC मीडिया समन्वय अभय तिवारी ने पूरी घटना को लोकतंत्र के लिए काला दिन बताया,उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मोदी सरकार इडी ,आई .टी .जैसी संस्थाओं का उपयोग कर रही उससे ये समझ आने लग की मिशन 2024 इनके लिए आसान नहीं होगा,एन.एस यू आई के प्रदेश सचिव विशाल राजपूत ने कहा कि केंद्र की सरकार न्यायिक प्रक्रिया के माध्यम से राहुल गांधी को दो वर्ष की सजा का हवाला दे कर उनकी लोकसभा की सदस्य रद्द करना एवं बंगला खाली करवाने का नोटिस देना यह पूर्ण रूप से सोची समझी साजिश प्रक्रिया का हिस्सा को दर्शाता हैं,..एन.एस यू आई के द्वव जिला अध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा वह ग्रामीण जिला अध्यक्ष मनमोहन राठौर ने कहा कि मोदी सरकार देश की राजनीति को आज पूरी तरह से दूषित कर दिया हैं जिस प्रकार से विपक्ष के नेताओ को निशाना बनाया जा रहा हैं, ऐसा लगता हैं, की सरकार पूरी तरह से डर मे काम कर रही है, कार्यक्रम को प्रमुख रूप से प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव शहजाद आलम अंसारी,युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया, ने भी मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जीशान, एन.एस यू आई जिला उपाध्यक्ष रवि नारायण सोनी, उपाध्यक्ष दिवाकर राजपूत,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ से आबिद अख्तर, रिंकू, रमेश दास महंत, शिव यादव,जय किशन पटेल,आरती गोस्वामी, संजय कंवर, दीपक दास महंत, प्रहलाद साहू, रजनीकांत, दिनेशवार यादव, कमल किशोर चंद्रा,अनिल खूँटे,मीतेष यादव ,शिवा केसरवानी, नितिन यादव,विजय यादव सुमित दान अविनाश केसरवानी,दीनू महाराज,बंटी श्रीवास, नफीस मेनन,, जिला उपाध्यक्ष (ग्रामीण) देवेंद्र यादव, जिला सचिव (ग्रामीण) विक्रम, राहुल, ब्लाक अध्यक्ष दीपक रंजीत, नंदलाल पटेल,रमेश पटेल,किशन दास सुधीर,*