अंबेडकर स्कूल के बच्चो को दिया गया फेयरवेल*
*अंबेडकर स्कूल के बच्चो को दिया गया फेयरवेल*
सक्ती – अंबेडकर पब्लिक स्कूल मसनिया कला में कक्षा आठवीं के बच्चों को फेयरवेल पार्टी दिया गया इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर बी, डी, चौहान ने अपने उद्बोधन में बच्चों को जिंदगी में पूरा मेहनत करते रहने एवं हमेशा आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया उन्होंने क्लास आठवीं के बच्चों के साथ बिताया हुआ पल को याद किया जिससे उनकी आंखें भर गई उन्होंने कक्षा आठवीं के बच्चों के साथ हमेशा साथ खड़े रहने की बात कहा गया इस विदाई समारोह में आठवीं के बच्चों के साथ-साथ समस्त स्टाफ की आंखें भर आया इस स्कूल की छात्रा तन्नू चौहान पिता संजय चौहान स्थापना वर्ष से इस स्कूल में पढ़ाई करते हुए आ रही है वह सभी क्लास में टॉप करती है एवं सभी चीजों में आगे रहती है वही दीपक पटेल इसी वर्ष प्रवेश लिया वह बेहतरीन पढ़ाई के वजह से सभी स्कूल स्टॉप के दिल में जगह बना लिया वही स्कूल की एच एम ज्योति पटेल ने समस्त बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आठवीं क्लास की इन दोनों बच्चों के निकल जाने से हमें उनकी कमी का एहसास होगा हम इन दोनों बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं यहां पढ़ाई के क्षेत्र में हमेशा आगे रहे यही शुभकामना देते हैं इस फेयरवेल पार्टी में स्कूल के डायरेक्टर बी डी चौहान एचएम ज्योति पटेल शिक्षिका बसंती यादव शिक्षक लीलाधर चौहान अमन तिवारी शिक्षिका रेणुका सागर जया साहू निकिता चौहान शोभा सागर सुमन पटेल के द्वारा तथा समस्त छोटे क्लास के बच्चों के द्वारा भी दोनों बच्चों का फैसला गिफ्ट दिया गया डायरेक्टर बी डी चौहान ने बच्चो को संविधान का बुक दिया जिसको पढ़ते रहने का आग्रह बच्चो से कहा गया अंतिम में सभी बच्चो को स्कूल की ओर से स्वल्पाहार करवाया गया