आफत की बारिश से मचा तांडव, मकानों में घुसा पानी,जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त, शहर की सडक़ों पर भरा पानी।

कोरबा ,( राज्यभूमि)। जिले में हो रही लगातार बारिश अब लोगों के लिए आफत बन गई है। मूसलाधार बारिश से जहां लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं वहीं सडक़ पर घूम रहे आवारा पशुओं की भी जान पर बन आई है।शहर के निचली बस्तियों में बारिश का पानी घरों में घुस गया जिससे लोगों को आर्थिक और मानसिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ा, वहीं दूसरी ओर पंडित रविशंकर शुक्ला नगर के कपिलेश्वरनाथ मंदिर के समीप एक विशाल पेड़ धराशाई होकर सडक़ पर गिर गया था।जिसे वार्ड पार्षद अब्दुल रहमान एवं नगर निगम के अधिकारियों ने जेसीबी के माध्यम से हटवाकर आवागमन दुरुस्त किया। वहीं एक एक गाय का बछड़ा नाले में बहते बहते बचा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दादर नाला से लगभग 3 फीट पानी ऊपर बह रहा है और लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर इस क्षेत्र से मजबूरीवश आवागमन कर रहे हैं। रविवार सुबह से तेज बारिश होती रही। लगातार हो रही बारिश से बड़मार क्षेत्र से कोई गांव को जोडऩे वाली सडक़ दो हिस्सों में कट गई है, इससे कई गांवों का संपर्क टूट गया है। मार्ग पर आवाजाही बंद हो गई है।यह प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत बनाई गई थी। हसदेव बांगो बांध का जल स्तर बढ़ गया है। करतला के गेरांव के बांसाझर्रा में स्थित स्टॉपडैम टूट गया है, जिससे 20 साल पुरानी पुलिया बह गई। गेरांव के बांसाझर्रा में पुलिया बह जाने से यातायात बाधित हो गया है। जिले में पिछले 24 घंटे के भीतर 126 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। बरपाली में 58.5 मिमी, पाली में 30.02 मिमी, कटघोरा में 35.5 मिमी और पसान में 89.5 मिमी बारिश हुई। हसदेव बांगो बांध में पानी की आवक बढ़ी है और जलस्तर 346 मीटर तक पहुंच गया है। बांध की कुल क्षमता 359.66 मीटर है और वर्तमान में यह 35 फीसदी तक भरा है। पिछले 24 घंटों में 91.88 मिलियन घन मीटर पानी की आवक दर्ज की गई।