खड़ी ट्रक से टकराई सफारी, पिता पुत्र घायल।
कोरबा,( राज्यभूमि)। कोरबा-कटघोरा मुख्य मार्ग पर छुरी में देर रात्रि 3 बजे तेज रफ्तार टाटा सफारी सडक़ किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराई। हादसे में सफारी सवार पिता-पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायल पिता-पुत्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सफारी चालक पिता-पुत्र कोरबा के रहने वाले हैं, जो बिलासपुर से वापस कोरबा लौट रहे थे। हादसा सडक़ किनारे बेतरतीब खड़े ट्रकों की वजह से हुआ है।