सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल रायगढ़ कांग्रेस (शहर) के प्रभारी किये गए नियुक्त।
कोरबा(राज्यभूमि) (ईएमएस) छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के आदेशानुसार प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल (कोरबा) को शहर जिला कांग्रेस कमेटी, रायगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस संबंध में प्रभारी महामंत्री (संगठन/प्रशासन) मलकीत सिंह गैदू ने आदेश जारी करते हुए श्री जायसवाल को कहा है कि वे जिला/नगर/ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों, स्थानीय पदाधिकारियों सहित जिले के वरिष्ठ नेताओं के साथ आवश्यक संपर्क एवं समन्वय बनाकर संगठनात्मक कार्यक्रमों का सुचारू संचालन करें। साथ ही, समय-समय पर जिले के संगठनात्मक गतिविधियों के प्रतिवेदन से प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अवगत करावें। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। श्री जायसवाल ने नियुक्ति पर कहा है कि प्रदेश संगठन ने उन्हें यह महती जिम्मेदारी सौंपी है, जिसका पूर्ण निष्ठा से समन्वय स्थापित करते हुए निर्वहन कर पार्टी को मजबूत करने के लिए वे कार्य करेंगे। उन्होंने संगठन के प्रति आभार भी व्यक्त किया है।