योग करने वाले रहते है निरोग -राठिया,अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हायर सेकेंडरी स्कूल केरवाद्वारी किया गया सामूहिक योग।
कोरबा,( राज्यभूमि)। योग करने वाले होते हैं निरोग। उक्त बातें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केरवाद्वारी के स्कूल प्रांगण में योग करते हुए रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया कही।विधायक श्री राठिया ने कहा कि बच्चों को हमेशा अपने गुरुजनों और माता पिता का सम्मान करना चाहिए । इससे आत्मशक्ति बढ़ती है, और कोई भी कार्य आसानी से पूरी हो जाती हैं। हमारे जमाने में गुरु को भगवान की तरह मानते थे। सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य सतीश गुप्ता ने कहा कि गांव के किसान मेहनती होते है, उनका शरीर तंदुरुस्त रहता है वैसे ही योग करने वालो का शरीर तंदुरुस्त रहता है, इसीलिए रोजाना योग करना चाहिए। विधायक, सरपंच , शिक्षको ने एवं विद्यार्थियों ने योग के विभिन्न आसान एवं प्राणायाम किए। विद्यालय की व्याख्यता ज्योति शर्मा ने अनुलोम-विलोम, ताड़ासन, भ्रामरिक प्राणायाम, मकरासन, सर्वांगासन, वृक्षासन, नौकासन, धनुरासन, त्रिकोणासन, वीरभद्रासन सहित प्राणायाम करवाया। इस अवसर पर प्रमुख रुप से सरपंच परमेश्वर राठिया, उत्तम कुमार तिवारी, हीरा कंवर, कृष्णा लाल, ओम प्रकाश साहू, सुधा रानी राठौर, सतीश कुमार धुरी, जोहर सिंह, संजय खैरवार सहित विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे।