कलेक्टर श्री झा ने सिपेट प्रशिक्षित छात्रों को किया सर्टिफिकेट वितरण प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ने की दी शुभकामनाएं

 

कोरबा कलेक्टर श्री संजीव झा ने आज स्याहीमुड़ी स्थित सीपेट में प्रशिक्षित विद्यार्थियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण कोर्स पूर्ण करने के पश्चात सर्टिफिकेट प्रदान किया। उन्होंने विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट देते हुए मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ने की शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री झा ने बच्चों को जीवन में आने वाली विभिन्न चुनौतियों का सामना करने प्रेरक उदाहरण के माध्यम से प्रेरित किया। तथा अपने लक्ष्य पर सदैव डटे रहने हेतु उन्हें प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने कंपनी में रोजगार प्राप्त करने के पश्चात् भी हमेशा नये नये तकनीक को सीखते रहने की सीख दी। जिससे भविष्य में आगे बढ़ने हेतु सहायता मिले। प्रशिक्षण के दौरान सिपेट व एसईसीएल की ओर से मिले सहायता हेतु छात्रों ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के उपरांत कलेक्टर

श्री झा द्वारा सिपेट के वर्कशॉप एवं लेबोरेटरी का भ्रमण किया गया तथा उपलब्ध मशीनो से बनने वाले
विभिन्न उत्पादों के बारे में जानकारी ली गई। कार्यक्रम में सिपेट की ओर से श्री मनोज कुमार राजपूत,
श्री दिवेश बी मेश्राम, श्री ऋषिकेश भांजा, श्री सुनील सिंह, श्री संजय बधुक, श्री सतीश गुप्ता, सुश्री रिया
माधुरी, श्री तोमेश यादव एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। एसईसीएल की ओर से सुश्री किरण डहंगा, उप प्रबंधक सीएसआर उपस्थित रहे।

एसईसीएल द्वारा सीएसआर के अंतर्गत 520 खनन प्रभावित बच्चों का तकनीकी प्रशिक्षण प्रायोजित किया गया था। जिसमें 320 बच्चों का प्रशिक्षण सिपेट कोरबा एवं सिपेट रायपुर में 40-40 के समूह में प्रशिक्षण संचालित किया गया। जिसके अंतिम बैच का समापन कलेक्टर श्री झा की उपस्थिति में संपन्न हुआ। सभी समूह के सफल प्रशिक्षणार्थियों को मेसर्स रोंच पॉलिमर, पुणे, मे. ताकाहटा, राजस्थान, मे. डाक्टर पैक, बेंगलार, मे. मदर्सन, बेंगलोर, मे. फाइन टूल्स, बेंगलोर, मे. टाटा आटोकॉम्प, पुणे, मे. ल्यूमेक्स, बेंगलोर, मे. याजाकी, भिवाड़ी, में पॉलीरब, पुणे तथा मे. अजय इंडस्ट्रियल, पुणे आदि संस्थाओं में रोजगार दिलाया गया है।