बोर्ड परीक्षा से पहली जांची जाएगी तैयारी
कोरबा(राज्यभूमि)0 आज से सरकारी स्कूलों में शुरू हो रही हैं प्री बोर्ड परीक्षा
कोरबा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे बच्चों की तैयारी का मूल्यांकन करने के लिहाज से प्री-बोर्ड परीक्षा की शुरुआत 20 जनवरी से होने जा रही है। परीक्षा का पैटर्न हू-ब-हू मुख्य परीक्षा की तरह होगा, जिससे बच्चों के मन से परीक्षा के दिन का भय कम हो सकेगा।
परीक्षा का सिस्टम मुख्य बोर्ड परीक्षा की तरह ही रखा गया है। बच्चों को प्रश्नपत्र को सही तरह से पढऩे के लिए 5 मिनट का समय दिया जाएगा। इसके बाद उत्तर लिखना शुरू करेंगे। निर्धारित समय पर बच्चों से उनकी उत्तरपुस्तिका वापस ले ली जाएगी। इस परीक्षा का मकसद बोर्ड की तैयारी कर रहे बच्चों का आंकलन करना है। इस परीक्षा में कमजोर रिजल्ट आने पर स्कूल चिन्हित बच्चों को विशेष कक्षाओं के जरिए पढ़ाएंगे। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम-टेबल जारी कर दिया है। इसमें कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा की शुरुआत 1 मार्च से होगी। वहीं कक्षा 10वीं के बच्चे तीन मार्च को पहला पर्चा हल करेंगे। परीक्षा सुबह 9 से 12.15 बजे तक चलेगी। जिसकी तैयारी में शिक्षा विभाग जुटा हुआ है।