प्रशिक्षु ट्रेन मैनेजरों को अग्निशमन यंत्रों के प्रयोग और प्राथमिक उपचार का मिला प्रशिक्षण

 

कोरबा(राज्यभूमि)रेल मंडल द्वारा यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर कार्य किया जा रहा है। इसी संदर्भ में रेल कर्मचारियों को अग्निशमन उपकरण का प्रयोग करने में दक्ष करने हेतु समय-समय पर प्रशिक्षण अभियान चलाया जा रहा है। जिससे कि रेलवे कर्मचारी आपातकालीन स्थितियों में ट्रेन में उपलब्ध अग्निशमन उपकरण का प्रयोग प्रभावी रूप से कर सकें।

इसी कड़ी में मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल के मार्गदर्शन में तथा वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी साकेत रंजन के निर्देशन में मंडल संरक्षा विभाग द्वारा बहु-विभागीय क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर मंडल के प्रशिक्षु ट्रेन मैनेजरों को अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षु ट्रेन मैनेजरों को अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग करने, आग को नियंत्रित करने और प्राथमिक उपचार करने के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान, प्रशिक्षुओं ने व्यावहारिक अभ्यास भी कराया गया, जिससे उन्हें वास्तविक स्थितियों में अपने कौशल का उपयोग करने का अवसर मिला। इसके साथ ही साथ दुर्घटना के दौरान यात्रियों के शरीर के विभिन्न अंगों में चोट लगने पर उनके बचाव के लिए प्राथमिक उपचार करने के तरीकों का भी प्रशिक्षण दिया गया।