*शासकीय प्राथमिक शाला बहरापारा डोंगरी में मनाया गया बसंत पंचमी एवं मातृ पितृ दिवस*

*कोरबा राज्यभूमि* :- कोरबा जिला के विकासखंड कटघोरा के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला बहरापारा डोंगरी के विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर बसंत पंचमी उत्सव हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया।

  1. बसंत पंचमी नई शुरुआत का उत्सव है, जब प्रकृति सर्द कोहरे की चादर उतार बसंत के नए फूलों का श्रृंगार धारण करती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन माँ सरस्वती की पूजा का विशेष महत्व है। अतएव देश भर में विद्यालय, महाविद्यालय, कार्यालय एवं घरों में विद्यादायिनी माँ सरस्वती की पूजा की जाती है। इस क्रम में शासकीय प्राथमिक शाला बहरापारा डोंगरी में भी सरस्वती पूजन एवं मातृ पितृ का आयोजन किया गया
    विद्यार्थियों द्वारा पंक्तिबद्ध होकर माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। पूजन के उपरांत सभी विद्यार्थियों को प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
    इस कार्यक्रम में प्रधान पाठक रामकुमार महानन्द, सूर्य कंवर सहायक शिक्षक, मुंद्रिका महंत, गायत्री देवी एवं बच्चे उपस्थित रहे।