*कोरबा में किसान धान समर्थन मूल्या पर असमंजस में*
कोरबा में 1 नवम्बर से धान चल रही है किसानों ने अपना धान को धान खरीदी केंद्र लाना चालू कर दिया है कई किसान धान बेच कर पैसा मिल गया लेकिन किसान अब भी नाराज है भाजपा जीतने के बाद सरकार द्वारा 31रुपया समर्थन मूल्य बात कही गयी थी लेकिन किसान अब भी पुराने समर्थन मूल्य रेट मिला है
जो 21रुपया 83पैसा है ,किसानों का कहना है सरकार घोषणा पत्र में लिखा था तो उसे पूरा करना उसे धान खरीदी के शुरू में ही करना था ।
दिनेश मनहर राज्य भूमि