कोरकोमा में फुल सिंह ने किया जनस्पर्क ,ग्रामीणों से मिलकर विकास कार्यों का कर रहे आश्वासन , युवा से लेकर। बुजुर्ग मतदाताओं से कर रहे भेट
- राज्य भूमि कोरबा….रामपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी फुल सिंह कवर अपने चुनाव प्रचार अभियान के तारतम्य में कोरकॉमा पहुंच कर ग्रामीणों से मिलकर जीत का आशीर्वाद मांगा इस दौरान फुल सिंह युवा वर्ग से लेकर गांव के बुजुर्ग से मिल कर जन समर्थन मांग रहे है फुल सिंह अपने चुनाव अभियान के तहत कोरकोमा में ग्रामीणों की बैठक को संबोधित कर रहे थे उन्होंने क्षेत्र का सबसे पुराने पुल की जगह नए पुल के निर्माण सहित अन्य मूलभूत कार्यों का वादा भी कर रहे है ,फुल सिंह ने कहा की कोरकोमा में शिक्षा स्वास्थ्य की सुविधाओ में विस्तार किया जाएगा ,उनके संपर्क अभियान के तहत युवा वर्ग की टीम चल रही है जिन्हे गांव गांव में व्यापक समर्थन मिल रहा है संपर्क अभियान के तहत फुल सिंह मतदाताओं के घर घर जा रहे है ,,