पामगढ़ विधानसभा के चुनावी रण को जितने शेषराज हरबंश को कांग्रेस ने उतारा मैदान में , जन सभाओं में उमड़ रहा जन सैलाब,कांग्रेस ने झोंकी ताकत

जांजगीर चांपा /राजभूमि…फिर से एक बार भरोसे की सरकार बनाने पामगढ़ विधान सभा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रही श्रीमती शेषराज हरबंश (बंजारे बेटी) को लोगों का जबरजस्त समर्थन मिल रहा है उनकी सभाओं में उमड़ रहीं आम जनता की भीड़ इस बात की तस्दीक कर रही है उनको मिल रहे भारी जन समर्थन से इस बार की चुनाव में परिवर्तन की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ रही है पिछले विधानसभा चुनाव मे भाजपा को हरा कर बहुजन समाज पार्टी से विधायक बनी थी अब तक के पिछले चुनावी रिकार्ड को अगर देखे तो पामगढ़ से विधान सभा अधिकाश समय तक बहुजन समाज पार्टी का विधायक रहा है बसपा के इस रिकार्ड को तोड़ने कांगे्स पार्टी ने अपनी रणनीति को बदलते हुए इस बार महिला श्री मति शेषराज हरबंस को प्रत्याशी का टिकट दे कर मैदान मे उतारा है श्रीमती हरबंश के तूफानी दौरे से बसपा कार्यकर्ताओं मे उत्साह देखा

जा रहा गांव गांव हो रही जन सभाओं मेंलोगो के मिल रहे जन समर्थन ने इस बार पामगढ़ विधान सभा क्षेत्र के चुनाव को रोचक बना दिया है