*दिव्या ज्योति स्पेशल इंग्लिश मीडियम स्कूल डिगापुर में परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के 267 सी जयंती गुरु पर्व के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति एवं विद्यालय में अध्यापन कर रहे दृष्टि बाधित मुख बधिर एवं श्रवण बाधित छात्र-छात्राओं के द्वारा बहुत ही उत्साह एवं हषोउल्लास के साथ बाबा जी की जयंती मनाया गया*
कोरबा@राज्य भूमि इस बीच कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम बाबा जी की सेल चित्र पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कोरबा मेडिकल कॉलेज के सहायक अधीक्षक श्री रविकांत जटवार एवं कार्यक्रम के मुख्य आयोजक मनीराम जांगड़ा सहित समिति के पदाधिकारी एवं छात्र-छात्राओं द्वारा पुष्पमाला एवं आरती करके बाबा जी को स्मरण किया गया तत्पश्चात विद्यालय के होनहार छात्र-छात्राओं द्वारा परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की जीवनी पर आधारित गीत प्रस्तुत किया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दिए जिसका उपस्थित जनों प्रशंसा की साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत देने वाले प्रमुख टीम को डॉक्टर श्री जाटवर और जी के द्वारा 1100 रुपए नगर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर रविकांत जाटवर ने उपस्थित छात्र छात्राओं एवं समिति के पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु घासीदास जी का जन्म उस समय हुआ जब समाज में उच नीचे एवं छोटे बड़ों का भेदभाव चरम पर था लेकिन बाबा जी का जो संदेश रहा की मनखे मनखे के एक समान और उन्हें का ही देन है कि आज हम समस्त मानव समाज एक समान एक दृष्टिकोण भावना अपने विचार रखते हुए जीवन यापन कर रहे हैं कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनीराम जांगड़े ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस संस्था में अध्ययन समस्त छात्र छात्राएं बहुत ही प्यार एवं सुंदर हैं और एक से बढ़कर एक पढ़ाई लिखाई में होनहार है मैं बाबा जी से कामना करता हूं कि आप सभी ऊंचे से ऊंचे पदों पर पदस्थ होकर इस संस्था एवं अपने गुरु जन के साथ ही अपने माता-पिता का नाम रोशन करेंगे साथी इस विद्यालय के संचालक गानों का भी मैं सादर नमन करता हूं कि उनके द्वारा इस संस्था को सुचारू रूप से संचालित कर रहे हैं और इन दिव्यांग छात्र-छात्राओं का उज्जवल भविष्य बनाने में उनकी सराहनी योगदान है उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वश्री जेपी कोसले राजमँहत सतनामी समाज डॉ गोपाल कुर्रे रवि खूटे सुरेश धारी दिनेश कुर्रे भुवनेश्वर कुर्रे दादू लाल मनहर नरेश टंडन अशोक पाटले खोलबहरा रत्नायका एच आर मिरेंद्र जयकुमार चौकसे अनिल कुमार रात्रे राम कपूर कुर्रे उमेंद्र रात्रे जय कुमार लहरे राहुल जांगड़े गौतम लहरे अजीत कुमार जांगड़े सुजीत कुमार पप्पू दिवाकर शिवकुमार रात्रे सराहनीय योगदान रहा
दिनेश मनहर राज्य भूमि