कोरबा – भाजयुमो ने रोजगार कार्यालय का घेराव कर की तालाबंदी*

*कोरबा – भाजयुमो ने रोजगार कार्यालय का घेराव कर की तालाबंदी*


राज्यभूमि कोरबा–भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भूपेश सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता एवम रोजगार देने के नाम पर ठगी करने के विरोध मे भाजयुमो जिला कोरबा द्वारा आई टी आई चौक मे एकत्रित होकर पद यात्रा करते हुए जिला रोजगार कार्यालय जाकर घेराव और तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया एवम् मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ।

युवा मोर्चा की मांग है की निःशर्त वोट माँगा था तो निःशर्त बेरोजगारी भत्ता देना होगा, नियमो के फेर मे युवाओं को उलझाना बंद करें. प्रदेश के सभी बेरोजगारों को भत्ता देना होगा. प्रत्येक बेरोजगार को 52 माह का 130000 बेरोजगारी भत्ता देना होगा ।


उक्त विरोध प्रदर्शन मे पूर्व गृह मंत्री ननकि राम कंवर, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल देवांगन, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकास महतो, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, महामंत्री द्वय संतोष देवांगन, टिकेश्वर राठिया,डॉ आलोक, संदीप सहगल,मनोज मिश्रा, भाजयुमो जिला प्रभारी राजेश बहरा, सहप्रभारी रितेश अग्रवाल, राहुल सेन, भाजयुमो जिलाध्यक्ष पंकज सोनी, महामंत्री द्वय अनूप यादव, नरेन्द्र देवांगन, उपाध्यक्ष रंजू यादव, दिव्यांश, अनुराग राठौर, विवेक, मंत्री पंकज धुरवा, गंगा पटेल, वैभव शर्मा, गोलू पांडे, बृजेश यादव, मंडल अध्यक्ष रामावतार, दिनेश सेन, मुकुंद, उदय, किशन, धनंजय, हरिशंकर, तृभुवन्, दिलीप, बृजेश, मनोज, नरेन्द्र राज, कृष्णा, सुजीत सहित सैकड़ों की संख्या मे भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.

 

मुकेश चौहान राज्यभूमि