मंगलवार को छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना कोरबा द्वारा बूढ़ादेव यात्रा के द्वितीय चरण की शुरुआत, बुधवारी बाजार आदिवासी शक्ति पीठ से विधिवत हुआ पूजा अर्चना ,
कोरबा..कोरबा में 21 मार्च दिन मंगलवार को छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना कोरबा द्वारा बूढ़ादेव यात्रा के द्वितीय चरण में कासा दान महाउदिम को बुधवारी बाजार आदिवासी शक्ति पीठ से विधिवत पूजा अर्चना करके निकाला गया,जिसमें प्रदेश मंत्री दिलीप मिरी,जिला अध्यक्ष अतुल दास महंत,संयोजक जैनेंद्र कुर्रे,महिला क्रान्ति सेना अध्यक्ष विमला ध्रुव सहित शहर अध्यक्ष हरी चौहान,संजीव गोस्वामी, खेम साहू,राजेश साहू खड़ अध्यक्ष साहिल भारद्वाज सहित अनेकों सेनानी सर्वआदिवासी समाज के मोहन प्रधान जी,रमेश सिरका,धर्मेंद्र ध्रुव,सुभम मण्डावी,एवं बैगा,पुजारी उपस्थित होकर रथ को रवाना किया गया है, इस पूजा में जिसमें जिले के हर एक गांव में घर घर जा कर हमारे सेनानियों के द्वारा कासा दान लिया जायेगा,जिससे प्रदेश की राजधानी रायपुर के बुढा तालाब में भव्य 71 फिट के कांसा से बने बूढ़ादेव की मूर्ति स्थापित की जाएगी,8 अप्रैल 2023 को भव्य आयोजन रायपुर में किया जाएग