एकल अभियान देवपहरी द्वारा डीडासराई ठाकुर देव पूजा आरती में स्वामी विवेकानंद जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया
कोरबा .. जिले के सुदूर वनांचल दूरस्थ क्षेत्र उपतहसील लेमरू के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवपहरी के आश्रित ग्राम डीडासराई आयोजित होने वाले ठाकुर देव पूजा आरती में इस सप्ताह स्वामी विवेकानंद जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया जिसमे स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा हिंदू समाज पर किए गए प्रयास को केंद्रीत किया गया जिससे बच्चों को प्रेरणा मिलती रहे,
इस अवसर पर मांझीपारा से सिर्फ उमी सिंह मांझी एवम बच उपस्थित होकर ठाकुर देव संध्या आरती कार्यक्रम को सफल बनाने का छोटा सा प्रयास किया गया गत रात्रि कालीन गौरा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित होने से पूरे रतजगा होने से ग्राम बैगा एवम ठाकुर देव समिति अध्यक्ष तथा गांव से ग्राम वासी शामिल नही हो पाए,इस कार्यक्रम पर एकल अभियान देवपहरी के संच प्रमुख चन्द्रा कुमार राठिया द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम को बच्चों के साथ मनाया गया।