मुर्गी खाने बाड़े में घुसा कोबरा, किया गया रेस्क्यू।
कोरबा,( राज्यभूमि)। बरसात का मौसम आते ही जिले में लगातार सांपों के निकलने का सिलसिला शुरू हो गया हैं। इस वक्त लोगों को बहुत ही सतर्क रहने की जरूरत हैं। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अब लोग जागरूक नजऱ आते हैं। इससे पूर्व लोग सांपों को देखते ही मार देते थे, वहीं अब रेस्क्यू टीम को जानकारी देते हैं। ऐसा ही एक मामला रिसदी बस्ती में स्थित डॉ. शतदल नाथ के घर पर देखने को मिला, जहां एक नाग शिकार के लिए मुर्गी के बाड़े में घुसा तो उसको मारने की बजाए लोगों ने रेस्क्यू टीम को जानकारी देना ज्यादा जरूरी समझा। जिसके बाद बिना देरी किए घर वालों ने इसकी जानकारी वन विभाग की रेस्क्यू टीम जितेंद्र सारथी व कोरबा डीएफओ मयंक अग्रवाल को दी। उनके निर्देशानुसार एसडीओ आशीष खेलवार के मार्गदर्शन में टीम ने मौका स्थल पर पहुंच कर सांप को बाड़े से सुरक्षित रेस्क्यू कर थैले में डाला गया तब जाकर घर वालों ने राहत की सांस ली।