दो सूत्रीय मांगों को लेकर पोस्टकार्ड अभियान शुरू।
कोरबा, (राज्यभूमि)। छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ के आह्वान पर सभी पेंशनरों द्वारा दो सूत्रीय मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम पोस्ट कार्ड लेखन अभियान शुरू किया गया है। दो सूत्रीय मांगों में मध्यप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49(6) को विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर विलोपत कर केन्द्र सरकार को भेजा जाए और केन्द्र के समान देय तिथि से सरकारी कर्मचारी के साथ 55 प्रतिशत महंगाई राहत भत्ता दिया जाए शामिल है। उक्त मांगों को लेकर जिला शाखा कोरबा के पेंशनर, आरके शर्मा, जीपी प्रजापति, बसंत कुमार तिवारीजी, नन्दराम बाविसटाले, एसएस तोमर, राजेन्द्र जोशी, एपी शुक्ला, सीपी साहू ने मुख्यमंत्री के नाम पोस्ट कार्ड भेजा।